scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतविनी की अगले तीन महीनों में 150 आउटलेट खोलने की य़ोजना

विनी की अगले तीन महीनों में 150 आउटलेट खोलने की य़ोजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) ऑनलाइन उपहार मंच विनी की अगले तीन महीनों में 150 से अधिक खुदरा आउटलेट खोलने की योजना है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के अंत में उसके कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 400 के करीब हो जाएगी।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसके साथ ही विनी ने अपना 250वां आउटलेट पटना में खुलने की घोषणा भी की। यह बिहार में उसका 67वां आउटलेट है।

विनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने कहा, ‘तीन साल के रिकॉर्ड समय में यह उपलब्धि हासिल करने पर हमें गर्व है। अब देश भर में हमारे 250 बेकरी आउटलेट संचालित हो रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक विनी के खुदरा आउटलेट की संख्या 400 तक पहुंच जाने का पूरा भरोसा है। कंपनी ने वर्ष 2025 तक अपने स्टोर की संख्या 5,000 तक पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान पहले ही किया हुआ है।

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments