कोलकाता, 23 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में सहकारी समिति के चुनाव के दौरान शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि झड़प तब हुई जब नंदीग्राम में भेकुटिया कृषि सहकारी समिति के शासी निकाय के लिए चुनाव हो रहा था।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों पक्षों के समर्थकों को तितर-बितर करने के बाद स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद मतदान सुचारू रूप से चला। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि सभी 12 सीट पर टीएमसी समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
भाजपा ने आरोप लगाया कि चुनाव के लिए बनाए गए उसके शिविर कार्यालय में चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद तोड़फोड़ की गई।
भाषा नेत्रपाल देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
