नई दिल्ली: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में अब रहने वाला माहौल नहीं है. उन्होंने कहा, ‘भारत में माहौल खराब हो गया है. मैंने तो अपने बेटे-बेटियों को भी कह दिया है कि विदेश में ही रह जाओ.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आप समझिए कि कितनी तकलीफ के साथ अपने बच्चों को मैंने ये बातें कही हैं कि अपनी मातृभूमि को छोड़ दो.’
वहीं भाजपा ने सिद्दीकी पर जमकर हमला बोला है. भाजपा नेता और प्रवक्ता नितिन नवीन ने कहा उन्हें भारत से प्यार नहीं है.
वहीं भाजपा नेता निखिल आनंद ने कहा कि अगर सिद्दीकी को भारत में नहीं रहना है तो वह सपरिवार पाकिस्तान चलें जाएं.
नाली के कीड़े नाली में ही जिंदा रहते हैं। जिस व्यक्ति को #भारत राष्ट्र और उसके संविधान में आस्था नहीं, देशद्रोही है।
जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयसी का भाव वाले भारत भूमि पर प्रिविलेज एंजॉय करके रोने- गाने और भारत की थाली में खाकर छेद करने वाले कृप्या पाकिस्तान चले जाएँ। #India
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) December 22, 2022
उन्होंने कहा, ‘वो खुद को सेक्युलर कहते हैं. लेकिन वे राष्ट्र विरोधी बयान दे रहे हैं जो देश की भावनाओं के खिलाफ है. अगर उन्हें यहां रहने में तकलीफ है तो उन्हें सपरिवार पाकिस्तान चले जाना चाहिए.‘
क्या कहा था सिद्दीकी ने
एक उर्दू अखबार के कार्यक्रम में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा था कि हम अपने बच्चों को यह कहने को मजबूर हैं कि वो विदेश में ही रह जाएं.
उन्होंने कहा था, ‘देश में ऐसा दौर आ गया है कि मुझे अपने बेटे-बेटी को कहना पड़ रहा है कि भारत अब रहने लायक नहीं बचा है. वो विदेश में ही बस जाएं और वहीं की नागरिकता ले ले.’
फारूक अब्दुल्ला ने किया बचाव
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आरजेडी नेता के बयान का बचाव किया है. उन्होंने कहा, ‘ये सच है कि देश में नफरत बढ़ा है लेकिन देश छोड़ना समाधान नहीं है. हमें एकजुट होकर रहना है और नफरत को खत्म करना है. अगर देश को बचाना है तो सभी धर्म के लोगों को भाईचारे को साथ रहना होगा.’
देश जरूर मुश्किल से गुजर रहा है, नफरतें बढ़ गई हैं मगर देश छोड़ने से नफरतें दूर नहीं होंगी। देश में रहकर आपको इस आग को खत्म करना है। सभी लोग खराब नहीं है,अच्छे लोगों की बहुत बड़ी संख्या है: राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली pic.twitter.com/VSnfQEQcr6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2022
उन्होंने कहा, ‘अगर इस देश को बचना है तो मुसलमान हो, हिंदु हो, सिख हो, ईसाई हो, हम सबको भाईचारे में रहना है. रामराज्य ये ही था कि सब बराबर हैं. कोई भी देश का आदमी पीछे रह जाए तो देश मजबूत नहीं हो सकता.’
यह भी पढ़ें: उमर खालिद 7 दिन की जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा, बहन की शादी में होंगे शामिल