scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेश‘बेटे-बेटियों को कहा विदेश में ही बस जाओ’, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा देश में माहौल खराब

‘बेटे-बेटियों को कहा विदेश में ही बस जाओ’, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा देश में माहौल खराब

एक उर्दू अखबार के कार्यक्रम में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा था कि हम अपने बच्चों को यह कहने को मजबूर हैं कि वो विदेश में ही रह जाएं. 

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत में अब रहने वाला माहौल नहीं है. उन्होंने कहा, ‘भारत में माहौल खराब हो गया है. मैंने तो अपने बेटे-बेटियों को भी कह दिया है कि विदेश में ही रह जाओ.’

उन्होंने आगे कहा, ‘आप समझिए कि कितनी तकलीफ के साथ अपने बच्चों को मैंने ये बातें कही हैं कि अपनी मातृभूमि को छोड़ दो.’

वहीं भाजपा ने सिद्दीकी पर जमकर हमला बोला है. भाजपा नेता और प्रवक्ता नितिन नवीन ने कहा उन्हें भारत से प्यार नहीं है.

वहीं भाजपा नेता निखिल आनंद ने कहा कि अगर सिद्दीकी को भारत में नहीं रहना है तो वह सपरिवार पाकिस्तान चलें जाएं.

 

उन्होंने कहा, ‘वो खुद को सेक्युलर कहते हैं. लेकिन वे राष्ट्र विरोधी बयान दे रहे हैं जो देश की भावनाओं के खिलाफ है. अगर उन्हें यहां रहने में तकलीफ है तो उन्हें सपरिवार पाकिस्तान चले जाना चाहिए.‘

क्या कहा था सिद्दीकी ने

एक उर्दू अखबार के कार्यक्रम में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा था कि हम अपने बच्चों को यह कहने को मजबूर हैं कि वो विदेश में ही रह जाएं.

उन्होंने कहा था, ‘देश में ऐसा दौर आ गया है कि मुझे अपने बेटे-बेटी को कहना पड़ रहा है कि भारत अब रहने लायक नहीं बचा है. वो विदेश में ही बस जाएं और वहीं की नागरिकता ले ले.’

फारूक अब्दुल्ला ने किया बचाव

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आरजेडी नेता के बयान का बचाव किया है. उन्होंने कहा, ‘ये सच है कि देश में नफरत बढ़ा है लेकिन देश छोड़ना समाधान नहीं है. हमें एकजुट होकर रहना है और नफरत को खत्म करना है. अगर देश को बचाना है तो सभी धर्म के लोगों को भाईचारे को साथ रहना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘अगर इस देश को बचना है तो मुसलमान हो, हिंदु हो, सिख हो, ईसाई हो, हम सबको भाईचारे में रहना है. रामराज्य ये ही था कि सब बराबर हैं. कोई भी देश का आदमी पीछे रह जाए तो देश मजबूत नहीं हो सकता.’


यह भी पढ़ें: उमर खालिद 7 दिन की जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा, बहन की शादी में होंगे शामिल


share & View comments