scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतश्नाइडर इलेक्ट्रिक बेंगलुरु में स्मार्ट कारखाने पर 425 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

श्नाइडर इलेक्ट्रिक बेंगलुरु में स्मार्ट कारखाने पर 425 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) श्नाइडर इलेक्ट्रिक बेंगलुरु में नये स्मार्ट कारखाने के विकास पर 425 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, यह नयी सुविधा बेंगलुरु में कंपनी के मौजूदा 10 कारखानों में से छह को एक जगह एकीकृत करेगी।

योजना के तहत नये कारखाने को मौजूदा पांच लाख वर्ग फुट क्षेत्र से बढ़ाकर 10 लाख वर्ग फुट किया जाएगा।

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक अनिल चौधरी ने कहा, ‘‘नया विनिर्माण परिसर वैश्विक स्तर पर हमारे सबसे बड़े स्मार्ट कारखानों में से एक होगा। यह आने वाले वर्षों में देश की आर्थिक वृद्धि और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments