scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसेबी ने निवेशक शिकायत निपटान तंत्र को मजबूत करने के उपाय किए

सेबी ने निवेशक शिकायत निपटान तंत्र को मजबूत करने के उपाय किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ऑनलाइन विवाद समाधान तंत्र के इस्तेमाल से मौजूदा शिकायत निवारण प्रक्रिया को मजबूत करने के तरीके का प्रस्ताव किया है।

सेबी ने सोमवार को जारी अपने परामर्श पत्र में इन प्रक्रियाओं को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाकर मौजूदा बाजार बुनियादी ढांचा संस्थान या एमआईआई-प्रशासित मध्यस्थता और मध्यस्थता तंत्र को गहरा बनाने के उपाय सुझाए हैं।

एमआईआई से आशय शेयर और जिंस एक्सचेंज और डिपॉजिटरी से है।

इसके अलावा सेबी ने कहा कि इन प्रक्रियाओं को ऑनलाइन विवाद समाधान संस्थानों की क्षमता, प्रौद्योगिकी और अन्य सहायता का उपयोग करके परस्पर आधार पर ऑनलाइन आयोजित किया जाना चाहिए। नियामक ने निवेशकों के लाभ के लिए मौजूदा प्रक्रियाओं को उन्नत बनाने का प्रस्ताव दिया है।

यह शिकायत निवारण प्रक्रिया को निवेशकों के लिए अधिक सरलीकृत, सुव्यवस्थित और कुशल बना देगा।

सेबी ने नौ जनवरी तक इन प्रस्तावों पर जनता से टिप्पणियां मांगी हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments