scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस नेता अजय राय का स्मृति ईरानी पर तंज, कहा- वह अमेठी 'लटके-झटके' दिखाने के लिए आती हैं

कांग्रेस नेता अजय राय का स्मृति ईरानी पर तंज, कहा- वह अमेठी ‘लटके-झटके’ दिखाने के लिए आती हैं

राय ने कहा कि अमेठी सीट निश्चित रूप से गांधी परिवार की है और यह रहेगी. वहां के कार्यकर्ताओं और हम सभी की मांग है कि राहुल गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें.

Text Size:

सोनभद्र (उप्र): उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता अजय राय ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता स्मृति पर विवादित तंज कसा. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ ‘लटके-झटके’ दिखाने के लिए अमेठी आती हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता राय यहां सोनभद्र में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही. 2024 के आम चुनावों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संभावना पर एक सवाल के जवाब में, राय ने कहा, ‘अमेठी निश्चित रूप से गांधी परिवार की सीट है और रहेगी. राजीव गांधी, राहुल गांधी और गांधी परिवार के कई सदस्यों ने इस जगह की सेवा की है.’

राय ने कहा, ‘अब आप जितनी फैक्ट्रियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं. जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं. स्मृति ईरानी यहां आती हैं, ‘लटका-झटका’ दिखाती हैं और चली जाती हैं.’

उन्होंने कहा, ‘(अमेठी) सीट निश्चित रूप से गांधी परिवार की है और यह रहेगी. वहां के कार्यकर्ताओं और हम सभी की मांग है कि वह (राहुल गांधी) वहां (अमेठी) से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ें.’

राय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सिलसिले में यहां आए थे.

ईरानी के बारे में बात करते हुए, जिन्होंने 2019 के चुनावों में राहुल गांधी को उनके गढ़ अमेठी में हरा दिया था, डांस मूव्स का एक अनाकर्षक संदर्भ देते हुए राय ने कहा, ‘वह केवल निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करती हैं और ‘लटके-झटके देकर चली जाती है.’

भाजपा ने की निंदा

उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता आनंद दुबे ने लखनऊ में कहा कि जिस पार्टी ने देश को महिला प्रधानमंत्री दिया हो, उसके नेता की ऐसी टिप्पणी निश्चित रूप से ‘शर्मनाक’ है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली भाषा हमेशा महिला विरोधी रही है.

इस बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने राय द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लखनऊ में कहा, ‘अजय राय और कांग्रेस की जो भाषा है वह सदैव महिला विरोधी रही है और देश की इतनी बड़ी नेता के लिए इस तरह के शब्दों का जो इस्तेमाल हुआ है, वो कांग्रेस की सोच को और संस्कृति को दर्शाता है.’

दुबे ने कहा कि जिस पार्टी ने देश को महिला प्रधानमंत्री दिया और जिस पार्टी की अध्यक्ष लम्बे समय तक महिला रही हों, उस पार्टी के नेता ऐसी भाषा का उपयोग कर रहे हैं, निश्चित रूप से ये शर्मनाक है.

उन्होंने दावा किया कि जब से देश व प्रदेश में मोदी-योगी की सरकार आयी है, तबसे प्रदेश में विकास हो रहा है और यही वजह है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया.

राहुल गांधी, जो वर्तमान में लोकसभा में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने लगातार तीन बार अमेठी संसदीय सीट से जीत हासिल की थी.


यह भी पढ़ें: ‘2 जज समलैंगिक शादियों का फैसला नहीं कर सकते’, BJP MP सुशील मोदी ने संसद में कहा


 

share & View comments