scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसरकार ने जनवरी में छह खनिज ब्लॉकों की नीलामी की योजना बनाई

सरकार ने जनवरी में छह खनिज ब्लॉकों की नीलामी की योजना बनाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) सरकार ने अगले महीने छह खनिज ब्लॉकों की नीलामी की योजना बनाई है। इन ब्लॉकों में तीन बॉक्साइट की खदानें हैं और तीन चूना पत्थर के ब्लॉक हैं। ये खदानें ओडिशा और राजस्थान में स्थित हैं।

खान मंत्रालय की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा में तीन बॉक्साइट ब्लॉक – बल्लादा, कुट्रुमाली और सिजीमाली हैं। इसके अलावा राज्य में दो चूना पत्थर की खदानों – गररामुरा और उस्कलाबगु की नीलामी की जानी है।

एक अन्य चूना पत्थर का ब्लॉक राजस्थान के कोटा में स्थित है। सभी छह ब्लॉकों के लिए नवंबर में निविदा आमंत्रित करने की सूचना जारी की गई थी।

एमएमडीआर अधिनियम, 1957 में 2015 में संशोधन किए जाने के बाद से 30 नवंबर तक 10 राज्यों में कुल 216 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की गई है।

मंत्रालय ने 2024 के अंत तक 500 खानों की नीलामी की उम्मीद जताई है। केंद्र का लक्ष्य देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में खनन क्षेत्र के योगदान को वर्तमान में 2.5 प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत करना है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments