scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशतेलंगाना में छह लोगों की जलकर मौत

तेलंगाना में छह लोगों की जलकर मौत

Text Size:

करीमनगर (तेलंगाना), 17 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मनचेरियल जिले में हुई एक दर्दनाक घटना में दो बच्चों समेत छह लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रामागुंडम के पुलिस उपायुक्त अखिल महाजन ने बताया कि मनचेरियल जिले के वेंकटपुर गांव में एक झोपड़ी में शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे के आसपास उस समय आग लग गई, जब ये लोग गहरी नींद में सो रहे थे।

महाजन ने कहा, “आग की लपटों ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे छह लोग जिंदा जल गए। वे सभी गहरी नींद में थे।”

उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान मासू शिवैया (50) के रूप में हुई है, जो ग्राम राजस्व सहायक (वीआरए) के पद पर कार्यरत था।

महाजन ने कहा, “आग लगने की यह घटना संदिग्ध लग रही है…। पुलिस दल इसके पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिशों में जुटा है।”

उन्होंने कहा कि शवों को निकाल लिया गया है और घटना की जांच जारी है।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments