आर्थिक संकट और जिहादी हिंसा से जूझ रहे विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने से घर में उन्हें प्यार मिलेगा. सच है, भारत एक समय-परीक्षणित बलि का बकरा है. हालांकि, अपनी समस्याओं को ठीक करने के लिए इस्लामाबाद को स्थिरता की जरूरत है. भारत-पाकिस्तान तनाव को हवा देकर भुट्टो-जरदारी अपने ही देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
एलोन मस्क को ट्विटर पर लोगों को बैन करने का अधिकार है लेकिन उन्हें ‘ फ्री स्पीच’ का ढोंग छोड़ देना चाहिए
एलोन मस्क ट्विटर हैंडल पर प्रतिबंध लगाने के अपने अधिकारों के भीतर हैं जो उन्हें समस्याग्रस्त लगता है. आखिर वह कंपनी के मालिक हैं. लेकिन एक अटल और पारदर्शी बैन नीति के अभाव और ट्विटर के प्रतिस्पर्धियों से संबंधित अकाउंट को बिना किसी स्पष्टीकरण के प्रतिबंध लगाने के साथ, मस्क को ‘फ्री स्पीच’ का ढोंग छोड़ देना चाहिए.