scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र सरकार राज्य में यहूदी स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देगी

महाराष्ट्र सरकार राज्य में यहूदी स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देगी

Text Size:

मुंबई, 16 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में यहूदी विरासत स्थलों को पर्यटन केंद्रों के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा। राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को मुंबई में इजराइली वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए।

लोढ़ा ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहूदी स्मारकों और अन्य स्थानों का संरक्षण करेगी। यहूदी सदियों से हमारे समाज का हिस्सा रहे हैं और उनमें से कई लोगों ने हमारी संस्कृति और भाषा को भी अपना लिया है।’’

उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे, पुणे और राज्य के अन्य हिस्सों में कुछ प्रमुख यहूदी स्थल हैं, जिन्हें इस पर्यटन योजना के तहत बढ़ावा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में बड़ी संख्या में यहूदी रहते हैं।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments