scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतइरेडा सौर परियोजना विकास के लिये एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी को देगी 4,445 करोड़ रुपये का कर्ज

इरेडा सौर परियोजना विकास के लिये एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी को देगी 4,445 करोड़ रुपये का कर्ज

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लि. (इरेडा) ने राजस्थान के बीकानेर में सौर परियोजना के विकास के लिये करीब 4,445 करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लि. के साथ समझौता किया है। इरेडा ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी।

इरेडा के इतिहास में किसी एक कंपनी को दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा ऋण है। एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लि. सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीन लि. की अनुषंगी कंपनी है।

इरेडा ने कहा, ‘‘कंपनी ने राजस्थान के बीकानेर में 1,000 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना के लिये 4,444.71 करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लि. के साथ समझौता किया है। यह किसी एक कंपनी को दिया जाने वाला अबतक का सबसे बड़ा कर्ज है।’’

इस मौके पर इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास और एसजेवीएन के नंद लाल शर्मा समेत दोनों कंपनियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

दास ने बयान में कहा, ‘‘हमें खुशी है कि इरेडा ने 1,000 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना के विकास के लिये एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी को अबतक के सबसे बड़े ऋण को मंजूरी दी है। इससे हम सरकार के 2030 तक कुल ऊर्जा में स्वच्छ ऊर्जा की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत करने के लक्ष्य में समर्थन दे सकेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह साझेदारी न केवल हरित निवेश को प्रोत्साहित करेगी बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों तरह के रोजगार भी सृजित करेगी।’’

बयान के अनुसार, एसजेवीएन ने इरेडा की तरफ से जारी निविदा में परियोजना को व्यावहारिक बनाने (वीजीएफ) के लिये समर्थन के आधार पर प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये यह परियोजना हासिल की।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments