scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसीपीएआई ने सेबी से कपास वायदा अनुबंधों में निर्बाध कारोबार उपलब्ध कराने को कहा

सीपीएआई ने सेबी से कपास वायदा अनुबंधों में निर्बाध कारोबार उपलब्ध कराने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) कमोडिटी पार्टिसिपेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से बाजार सहभागियों को कपास वायदा अनुबंधों में निर्बाध हेजिंग और कारोबार (ट्रेडिंग) की सुविधा देने का आग्रह किया है।

अगस्त में सेबी ने अनुबंध विनिर्देशों को बाजार के अनुरूप बनाने के लिए जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स पर सभी कपास वायदा अनुबंधों में कारोबार को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया था।

बाद में, एमसीएक्स ने सूचित किया कि यह कपास अनुबंध विनिर्देश को संशोधित करने की प्रक्रिया में है और कपास जनवरी, 2023 अनुबंध में किसी भी नये सौदे की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सोमवार को सेबी को लिखे पत्र में सीपीएआई ने कहा कि मौजूदा अनुबंध 30 दिसंबर, 2022 को समाप्त होगा और समापन से पांच दिन पहले डिलिवरी अवधि में चला जाएगा।

बाजार सहभागियों और हेजिंग करने वालों को जनवरी, 2023 के अनुबंध में अपने सौदे को आगे ले जाने की आवश्यकता है।

बाजार सहभागी, संशोधित अनुबंध विनिर्देश के लिए अधिसूचना की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments