scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसेंसेक्स में दो दिन की गिरावट थमी, 403 अंक चढ़ा

सेंसेक्स में दो दिन की गिरावट थमी, 403 अंक चढ़ा

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) खुदरा मुद्रास्फीति के 11 महीने में पहली बार छह प्रतिशत के स्तर से नीचे आने से उत्साहित स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई और दोनों प्रमुख सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 402.73 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,533.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय इसमें 437.35 अंक तक उछाल दर्ज किया गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 110.85 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,608 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक 2.46 प्रतिशत की तेजी रही। बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, टाइटन और एचयूएल के शेयरों में 0.54 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप में 0.40 प्रतिशत की बढ़त रही जबकि मिडकैप में 0.25 प्रतिशत का सुधार रहा।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘खुदरा मुद्रास्फीति के 11 महीनों के निचले स्तर पर आने से बाजार को नीतिगत दर में वृद्धि की रफ्तार धीमी पड़ने की उम्मीद जगी है। इसके अलावा अमेरिकी बाजारों में सोमवार को तेजी रहने से भी स्थानीय स्तर पर कारोबारी धारणा को बल मिला।’’

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि इस तेजी की अगुवाई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने की जबकि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों ने भी गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया।

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई।

यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी सोमवार को लाभ में बंद हुए थे।

विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े छह प्रतिशत के नीचे आने से निवेशक उत्साहित दिखे। नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति 5.88 प्रतिशत रही है जो पिछले 11 माह का निचला स्तर है।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.60 प्रतिशत चढ़कर 79.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 619.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments