शिमला: हिमाचल प्रदेश में मतगणना के ताजा रुझानों से पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी यहां 30 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि पहाड़ी राज्य की 68 सीटों में से कांग्रेस 28 सीटों पर पीछे चल रही है. वहीं दो सीटों पर अन्य ने बढ़त बना ली है.
राज्य के मुख्यमंत्री फिलहाल सिराज सीट पर आगे चल रहे हैं जबकि इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चेत राम अब तक आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में लगातार नेक टू नेक फाइट चल रही है.
राज्य की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था और करीब 75.6 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
‘इस बार स्थिति अलग’
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाने से एक दिन पहले बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यहां मशहूर रिज इलाके में ‘गोलगप्पों’ का लुत्फ उठाते नजर आए.
उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हिमाचल प्रदेश के संगठनात्मक सचिव पवन राणा, पार्टी के चुनाव सह-प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा और शिमला (शहरी) से भाजपा उम्मीदवार संजय सूद भी थे.
बाद में पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में ठाकुर ने कहा कि वह राज्य के लोगों का आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिन्होंने 12 नवंबर को मतदान वाले दिन बड़ी संख्या में वोट दिया.
यह पूछने पर कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही है, इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने चुनाव लड़ा है और वह ऐसा दावा कर सकती है, ‘लेकिन हम शुरुआत से कह रहे हैं कि इस बार स्थिति अलग है.’
यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव से ठीक पहले पूर्व IPS डीजी बंजारा ने लॉन्च की अपनी पार्टी, विवादों से रहा है नाता