scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलपीकेएल: भरत के शानदार खेल से बेंगलुरु बुल्स की पटना पाइरेट्स पर बड़ी जीत

पीकेएल: भरत के शानदार खेल से बेंगलुरु बुल्स की पटना पाइरेट्स पर बड़ी जीत

Text Size:

हैदराबाद, सात दिसंबर (भाषा) भरत के शानदार खेल के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने बुधवार को यहां पटना पाइरेट्स को 57-44 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में तीसरा स्थान हासिल करने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए।

बेंगलुरु की तरफ से भरत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 20 अंक बनाए। उनके शानदार प्रयास से बेंगलुरु में शुरू में ही बढ़त हासिल कर ली थी।

पटना की टीम ने कुछ अच्छे प्रयास के लेकिन बेंगलुरु ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया। बेंगलुरु की टीम लगातार अंक जुटाती रही तथा मध्यांतर तक वह 31-16 से आगे थी। इसके बाद भी उसने अपनी बढ़त को आखिर तक बरकरार रखा।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments