scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशअर्थजगतबीते वित्त वर्ष में मादक पदार्थों की जब्ती कई गुना बढ़ी : डीआरआई रिपोर्ट

बीते वित्त वर्ष में मादक पदार्थों की जब्ती कई गुना बढ़ी : डीआरआई रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) राजस्व आसूचना अधिकारियों ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड मात्रा में कोकीन, मेथमफेटामाइन और हेरोइन जैसे उच्च मूल्य वाले मादक पदार्थ जब्त किए हैं। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष के दौरान ‘पार्टी ड्रग’ कही जाने वाली कोकीन की जब्ती 36 गुना बढ़कर 310 किलोग्राम हो गई, जो काफी चिंता की बात है। अधिकारियों ने 2020-21 में 8.7 किलोग्राम और 2019-20 में 1.1 किग्रा कोकीन बरामद किया था।

डीआरआई अधिकारियों ने आलोच्य अवधि के दौरान 884.69 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त किया। यह 2020-21 के 64.39 किग्रा का 14 गुना है।

इसके अलावा अधिकारियों ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3,410.71 किग्रा हेरोइन जब्त की है। यह मात्रा इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 17 गुना है। इसमें से 2,988 किग्रा हेरोइन मुंद्रा बंदरगाह से पकड़ी गई।

देशभर में वित्त वर्ष 2020-21 और 2019-20 में क्रमश: 202 किग्रा और 143 किग्रा हेरोइन जब्त की गई थी। डीआरआई की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के दिनों में मादक पदार्थ की तस्करी में दो प्रमुख रुझान देखे गए हैं- पहला.. व्यापार मार्गों विशेषकर कंटेनर के जरिये तस्करी करना और दूसरा.. जांच के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए नवोन्मेषण का सहारा लेना।

हालांकि, गांजे की जब्ती 2021-22 में घटकर 26,946 किलोग्राम रह गई। 2020-21 में 45,992 किलोग्राम और 2019-20 में 34,797 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था।

भाषा अजय

भाषा

रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments