scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतअनुपालन अधिकारी ने कहा, फ्यूचर रिटेल के डिजिटल आंकड़े सत्यापन के लिये उपलब्ध नहीं थे

अनुपालन अधिकारी ने कहा, फ्यूचर रिटेल के डिजिटल आंकड़े सत्यापन के लिये उपलब्ध नहीं थे

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर रिटेल की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से पहले के डिजिटल रूप से संरक्षित आंकड़े विभिन्न कारणों से सितंबर तिमाही के लिये सत्यापन को लेकर उपलब्ध नहीं थे। इसका कारण पूर्व प्रबंधन की तरफ से असहयोग और प्रशासनिक व्यवस्था की कमी शामिल है। कंपनी के नवनियुक्त कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी ने शेयरबाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी।

फ्यूचर रिटेल के अनुपालन अधिकारी प्रतीक्षा सलेचा ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने ‘डिजिटल डाटाबेस’ (स्ट्रक्चर्ड डिजिटल डाटाबेस) बनाये रखने को लेकर जरूरी सॉफ्टवेयर खरीदने को प्रतिस्पर्धी बोली आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (भेदिया कारोबार निषेध) (संशोधन) नियम के तहत सूचीबद्ध कंपनियों को सत्यापन के लिये आंतरिक रूप से ‘डिजिटल डाटाबेस’ बनाये रखने की जरूरत है।

सलेचा 29 फरवरी, 2022 को फ्यूचर रिटेल के अनुपालन अधिकारी बने। कंपनी के खिलाफ ऋण शोधन प्रक्रिया 20 जुलाई, 2022 को शुरू हुई।

उन्होंने कहा कि अनुपालन के तहत जरूरी सूचना सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में सत्यापन के लिये उपलब्ध नहीं थी।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments