scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतअगरतला की 'त्रिपुरेश्वरी' चाय को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

अगरतला की ‘त्रिपुरेश्वरी’ चाय को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Text Size:

अगरतला, पांच दिसंबर (भाषा) त्रिपुरा चाय विकास निगम लिमिटेड (टीटीडीसीएल) ने अपने ‘त्रिपुरेश्वरी’ चाय ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र की एक कृषि विपणन इकाई के साथ करार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। .

उन्होंने कहा कि टीटीडीसीएल ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में उत्तर-पूर्वी क्षेत्रीय कृषि विपणन निगम लिमिटेड (नेरामैक) के तीन बिक्री केन्द्रों से अपने चाय उत्पादों को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। टीटीडीसीएल के चेयरमैन संतोष साहा ने कहा, ‘‘शुरुआत में नेरामैक त्रिपुरा में अपने तीन बिक्री केन्द्रों में त्रिपुरेश्वरी चाय बेचेगी और बाद में उत्पादों को राज्य के बाहर उपलब्ध कराया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि टीटीडीसीएल के पास स्टोर में ‘पर्याप्त मात्रा में तैयार चाय’ है, और ‘इसलिए, नेरामैक को त्रिपुरेश्वरी चाय की आपूर्ति करने में कोई कमी नहीं होगी।’ साहा ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य द्वारा संचालित चाय विकास इकाई बेहतर विपणन के लिए गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कर रही है, अगले 12 महीनों में उत्तरी त्रिपुरा के मचमारा चाय बागान में एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए चाय प्रसंस्करण संयंत्र की आधारशिला इसी महीने रखी जाएगी। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 3.5 करोड़ रुपये होगी। त्रिपुरा औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड को इस केन्द्र के निर्माण के लिए अनुबंध दिया गया है।’ भाषा राजेश राजेश अजयअजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments