scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतजेएसएल के लिए हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना विकसित करेगी रिन्यू पावर

जेएसएल के लिए हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना विकसित करेगी रिन्यू पावर

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) अग्रणी स्टेलनेस स्टील विनिर्माता जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने सोमवार को कहा कि ओडिशा में 300 मेगावॉट क्षमता की हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना लगाने के लिए उसने रिन्यू पावर के साथ गठजोड़ किया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि ओडिशा के जाजपुर में स्थित अपने संयंत्र को बिजली की आपूर्ति के लिए उसने रिन्यू पावर के साथ एक अनुबंध किया है। इस करार के तहत रिन्यू पावर एक हाइब्रिड ऊर्जा परियोजना का विकास करेगी जहां सालाना 70 करोड़ यूनिट हरित ऊर्जा पैदा होगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘रिन्यू पावर के साथ शुरू होने वाली परियोजना से मई, 2024 तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इससे सालाना 6.5 लाख टन से अधिक कार्बन की कटौती करने में मदद मिलेगी। हमने पिछले वित्त वर्ष में अपने कार्बन उत्सर्जन में 1.4 लाख टन की कटौती की थी।’’

इस मौके पर रिन्यू पावर के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमंत सिन्हा ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि यह अनूठा मॉडल भारतीय कंपनियों की बिजली खरीद के तरीके को नई दिशा देगा। सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा के मिश्रण वाली नवाचारी हाइब्रिड व्यवस्था से इस क्षेत्र में स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने की दर तेज होगी।’’

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments