scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतओएनजीसी, आईओसी, वेदांता के 1.9 अरब डॉलर के बॉन्ड होंगे परिपक्वः मूडीज

ओएनजीसी, आईओसी, वेदांता के 1.9 अरब डॉलर के बॉन्ड होंगे परिपक्वः मूडीज

Text Size:

हैदराबाद, दो दिसंबर (भाषा) तेल एवं गैस क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियों- ओएनजीसी, आईओसी और वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के करीब 1.9 अरब डॉलर के बॉन्ड अगले वित्त वर्ष में परिपक्व होने जा रहे हैं। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इन बॉन्ड में अकेले वेदांता की हिस्सेदारी करीब 47 प्रतिशत है। उसका 40 करोड़ डॉलर का बॉन्ड (आठ प्रतिशत कूपन दर) अगले साल 23 अप्रैल को परिपक्व होगा जबकि 50 करोड़ डॉलर का एक और बॉन्ड (7.125 प्रतिशत कूपन दर) 31 मई को परिपक्व होने वाला है।

मूडीज के मुताबिक, ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का 50 करोड़ डॉलर का बॉन्ड (3.75 प्रतिशत) अगले साल एक अगस्त को परिपक्व होगा जबकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का 50 करोड़ डॉलर का बॉन्ड (5.75 प्रतिशत) सात मई, 2023 को परिपक्व होने वाला है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि पूंजी बाजारों में उतार-चढ़ाव बने रहने और निवेशकों में सतर्कता की धारणा से वेदांता जैसे कंपनी के उच्च-प्रतिफल वाले बॉन्डों के लिए पुनर्वित्त का जोखिम बना रहेगा।

इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी भी भारतीय कंपनियों की साख के लिए नकारात्मक है। इसका प्रभाव उन कंपनियों पर अधिक होगा जो घरेलू मुद्रा में राजस्व पाने के बावजूद अपने परिचालन के लिए वित्त जुटाने के वास्ते अमेरिकी डॉलर वाले कर्ज पर निर्भर हैं।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments