scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसेबी ने ब्रोकरों को इक्विटी ईटीएफ में मार्जिन ट्रेडिंग की सुविधा की अनुमति दी

सेबी ने ब्रोकरों को इक्विटी ईटीएफ में मार्जिन ट्रेडिंग की सुविधा की अनुमति दी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने ब्रोकरों को इक्विटी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में मार्जिन ट्रेडिंग की सुविधा देने की अनुमति दी है। इस तरह के ‘फंड’ को गिरवी भी रखा जा सकता है।

इस समय ‘समूह एक’ प्रतिभूतियों के तहत आने वाले चुनिंदा शेयरों में ही मार्जिन ट्रेडिंग की सुविधा (एमटीएफ) दी जाती है।

सेबी ने एक परिपत्र में कहा, ”पारदर्शिता, विविधीकरण, किफायत जैसे विभिन्न लाभों के साथ एक निवेश उत्पाद के रूप में ईटीएफ के चलन को ध्यान में रखते हुए, इक्विटी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (इक्विटी ईटीएफ) की यूनिट को एमटीएफ के लिए योग्य प्रतिभूति मानने का फैसला किया गया है। साथ ही इस तरह के ‘फंड’ को गिरवी भी रखा जा सकेगा।”

यह सुविधा उधार लिए गए ‘फंडों’ या प्रतिभूतियों के साथ क्रियान्वित की जाती है। इसके जरिए निवेशक अपने संसाधनों से अधिक निवेश कर सकते हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments