scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतहोंडा कार्स की नवंबर में थोक बिक्री 29 प्रतिशत बढ़ी

होंडा कार्स की नवंबर में थोक बिक्री 29 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया की नवंबर, 2022 में घरेलू थोक बिक्री 29 प्रतिशत बढ़कर 7,051 इकाई रही।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इसने पिछले साल नवंबर में घरेलू बाजार में डीलरों को 5,457 इकाइयां भेजी थीं।

हालांकि होंडा कार्स का पिछले महीने निर्यात घटकर 726 इकाई रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में इसने 1,447 इकाइयों का निर्यात किया था।

होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन और बिक्री) यूइची मुराता ने बयान में कहा, ”त्योहारी सत्र के बाद भी कारों की मांग जारी रही है और यह गति हमारी बिक्री संख्या में भी दिखाई दे रही है।”

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments