नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि झुग्गी बस्ती में रहने वाले 10 लाख लोगों समेत करीब 1.35 करोड़ दिल्लीवासियों को केंद्र सरकार द्वारा शहर में चलाई जा रही ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ के तहत झुग्गीवासियों को ख़ुद के पक्के घर का लाभ मिलेगा.
पुरी ने कहा ‘गरीब का सपना हुआ पूरा. ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ के तहत ग़रीबों को मिल रहे हैं अपने ख़ुद के पक्के मकान.’
गरीब का सपना हुआ पूरा!
जहां झुग्गी वहाँ मकान के तहत ग़रीबों को मिल रहे हैं अपने ख़ुद के पक्के मकान।#JahaJhuggiWahaMakaan #ModiHaiToMumkinHai @BJP4India @BJP4Delhi @sambitswaraj @rameshbidhuri @drharshvardhan @p_sahibsingh @hansrajhansHRH @ManojTiwariMP @M_Lekhi pic.twitter.com/kVdlLeB3Zg— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) November 30, 2022
आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में ‘लैंड पूलिंग’ नीति के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए संसद के आगामी सत्र में दिल्ली विकास कानून-1957 में संशोधन करेगी.
4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव से पहले पुरी ने दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र दिल्ली सरकार के तहत आने वाली 299 झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास के लिए भी काम शुरू करेगा.
दिल्ली की मौजूदा आबादी 2 करोड़ के आसपास बताते हुए पुरी ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में करीब 50 लाख लोगों को पीएम-उदय जैसी केंद्र की पुनर्विकास पहलों का फायदा मिलेगा, जबकि लैंड पूलिंग नीति का लाभ राष्ट्रीय राजधानी के 75 लाख लोगों को हासिल होगा.
Congratulations #Delhi A Big Thank You Hon’ble PM @narendramodi ji for excellent development policies for the Nation’s Capital 🙏 Heartiest gratitude to Hon’ble Minister @HardeepSPuri ji for taking these policies ahead full throttle . @PMOIndia @blsanthosh @BJP4Delhi @BJP4India https://t.co/4eMWx2Bx3y
— Adv Pooja Suri (@AdvPoojaSuri) November 30, 2022
उन्होंने कहा कि ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी और डीडीए कॉलोनियों का पुनर्विकास भी हो रहा है तथा इसे शहर के मास्टर प्लान में शामिल किया गया है.
पुरी ने कहा कि दिल्ली में 675 झुग्गी बस्ती हैं. उन्होंने कहा कि 210 झुग्गी बस्तियों में निवासियों ने ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के तहत फॉर्म भर दिए हैं और बाकी की 166 झुग्गी बस्तियों में अगले साल मार्च तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा ‘प्रधानमंत्री जी ने विज्ञान भवन से कालका जी में बनाए गए EWS के 3 हजार से अधिक फ्लैट्स की चाबी सौंपी है. जेलरवाला बाग में भी एक प्रोजेक्ट है, जिसमें बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं.
प्रधानमंत्री जी ने विज्ञान भवन से कालका जी में बनाए गए EWS के 3 हजार से अधिक फ्लैट्स की चाबी सौंपी।
जेलरवाला बाग में भी एक प्रोजेक्ट है, जिसमें बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं।
– श्री @HardeepSPuri pic.twitter.com/jDwPL6xAqc
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 30, 2022
पुरी ने भारतीय जनता पार्टी की तारीफ करते हुए कहा भाजपा ने गरीबों के लिए बहुत काम किया है. इस योजना से गरीबो को लाभ मिला है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान BJP में बड़ी संख्या में नेताओं की हो रही ‘घर वापसी’ लेकिन वसुंधरा समर्थकों को अब भी इंतजार