scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएनएचपीसी ने सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना के आसपास महिलाओं के लिए सुअर पालन पहल शुरू की

एनएचपीसी ने सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना के आसपास महिलाओं के लिए सुअर पालन पहल शुरू की

Text Size:

गुवाहाटी, 26 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा कंपनी एनएचपीसी अरूणाचल प्रदेश में एक सुअर पालन कंपनी के लिए अवसंरचना विकसित करके यहां की महिलाओं को मदद दे रही है।

दरअसल एनएचपीसी ने अपनी 2000 मेगावॉट क्षमता की जलविद्युत परियोजना सुबनसिरी जल विद्युत परियोजना के निचले क्षेत्रों के विकास के लिए 2020 में उठाये गये कदमों के तहत ‘एसएएआर पिग प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड’ का वित्तपोषण किया है। इस कंपनी से 2,500 महिलाएं जुड़ी हैं।

एनएचपीसी के प्रवक्ता एसपी मजूमदार ने एक बयान में बताया कि कंपनी उद्यम के लिए साझा सुविधा केंद्र का निर्माण करने के लिए आर्थिक मदद दे रही है। उन्होंने कहा कि यह पहल आजीविका में मदद देने के लिए है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस केंद्र में भारत का सबसे बड़ा सुअर प्रजनन फार्म होगा जहां 400 सुअर होंगे। इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं भी होंगी।’’

एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक विपिन गुप्ता ने शुक्रवार को इस केंद्र की आधारशिला रखी।

भाषा मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments