scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएबॉट की नौ राज्यों में 75 प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को विकसित करने की योजना

एबॉट की नौ राज्यों में 75 प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को विकसित करने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कंपनी एबॉट वर्ष 2024 की शुरुआत तक नौ राज्यों में फैले 75 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को विकसित कर उन्हें स्वास्थ्य और देखभाल केंद्रों (एचडब्ल्यूसी) में बदलेगी।

एबॉट ने शुक्रवार को कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अमेरिकर्स इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से उन्नत बनाया जाएगा। फाउंडेशन स्वास्थ्य क्षेत्र से संबद्ध विकास और राहत एजेंसी है।

कंपनी ने बयान में कहा, ”एबॉट और अमेरिकर्स ने अपने पहले चरण के तहत महाराष्ट्र, गोवा, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पांच लाख से से अधिक लोगों की सेवा उपलब्ध कराने वाले16 पीएचसी को उन्नत किया है।”

बयान में कहा गया है कि हमारी 2024 की शुरुआत में उक्त चार राज्यों समेत कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड में शेष बचे 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उन्नत बनाने की योजना है।

यह बदलाव एबॉट से लगभग 20 करोड़ रुपये के अनुदान के साथ स्वास्थ्य और देखभाल केंद्रों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) कार्यक्रम के हिस्से के रूप में किया जा रहा है।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments