scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशअर्थजगतभारतीय अर्थव्यवस्था आगामी वर्षों में 6.5 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ेगी: सीईए

भारतीय अर्थव्यवस्था आगामी वर्षों में 6.5 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ेगी: सीईए

Text Size:

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने उम्मीद जताई है कि घरेलू अर्थव्यवस्था मौजूदा दशक के शेष वर्षों में 6.5 प्रतिशत और उससे अधिक की दर से बढ़ती रहेगी।

उन्होंने निजी क्षेत्र के विश्लेषकों, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) जैसी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के अनुमानों का हवाला देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 से सात प्रतिशत के बीच रहेगी।

उन्होंने यहां आयोजित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बैंकिंग और आर्थिक शिखर सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें कुछ दिन चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आंकड़े मिलेंगे। ये आंकड़े इन अनुमानों पर अधिक स्पष्टता प्रदान करेंगे।’’

नागेश्वरन ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अगले वित्त वर्ष के अनुमान दर्शाते है कि आर्थिक वृद्धि दर लगभग छह से 6.2 प्रतिशत के बीच रहेगी।’’

उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि अर्थव्यवस्था चालू दशक के शेष वर्षों में हर साल 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। यह विश्लेषकों के अनुमान से कम नहीं रहेगी…… क्योंकि मांग के घरेलू कारक अभी मजबूत दिखाई दे रहे हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments