scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशपंजाब में 5.36 करोड़ रुपये के कोष की हेराफेरी के आरोप मे पनसप अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब में 5.36 करोड़ रुपये के कोष की हेराफेरी के आरोप मे पनसप अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

चंडीगढ़, 23 नवंबर (भाषा) पंजाब राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (पनसप) के महाप्रबंधक नवीन कुमार गर्ग के खिलाफ 5.36 करोड़ रुपये के कोष की हेराफेरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है । पंजाब सतर्कता ब्यूरो के अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।

राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो ने मामले की जांच की और पाया कि गर्ग ने 2015-16 के दौरान ‘आटा दाल’ योजना के तहत वितरण में सरकारी खजाने को वित्तीय चपत लगाई।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इस योजना के तहत गर्ग को 43,74,98,681 रुपये की राशि बैंक में जमा करानी थी, लेकिन उन्होंने केवल 38,38,88,711 रुपये ही जमा कराये ।

सरकारी बयान में यहां कहा गया है, ‘‘इस प्रकार पनसप के अन्य अधिकारियों से मिलीभगत करके अधिकारी ने 5,36,09,979 रुपये की हेराफेरी की ।’’

उन्होंने बताया कि गर्ग के खिलाफ मंगलवार को भारतीय दंड संहिता एवं भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली)जिले में स्थित सतर्कता ब्यूरो पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रंजन रंजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments