कोलंबो, 23 नवंबर (भाषा) श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला से संबंधित मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने को कहा है।
संसद के विपक्षी सदस्य नलिन बंडारा ने गॉल में खेली गई ड्रॉ सीरीज (1-1) के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था।
एसएलसी की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘‘एसएलसी की कार्यकारी समिति ने आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल को पाकिस्तान दौरे के संबंध में एक सांसद द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के हालिया आरोपों की जांच के लिए श्रीलंका में आमंत्रित करने का फैसला किया है।’’
एसएलसी ने बंडारा पर आरोप लगाकर उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
