हैदराबाद, 23 नवंबर (भाषा) पुणेरी पल्टन ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स को 39-32 से हरा दिया।
पुणे की टीम के लिए असलम इनामदार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नौ अंक जुटाए।
पुणे की टीम मध्यांतर तक 20-16 से आगे थी और उसने दूसरे हाफ में भी इस बढ़त को बरकरार रखा।
इस जीत से पुणे की टीम ने अंक तालिक के शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत कर लिया है। टीम के 17 मैच में 64 अंक हैं। जयपुर की टीम 16 मैच में 54 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
