scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजुलाई-सितंबर के दौरान 2,700 मेगावॉट की नई सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई

जुलाई-सितंबर के दौरान 2,700 मेगावॉट की नई सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) देश में जुलाई-सितंबर, 2022 के दौरान कुल 2,700 मेगावॉट की नई सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में करीब तीन प्रतिशत कम है।

शोध कंपनी मेरकॉम इंडिया रिसर्च ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल इसी अवधि में 2,800 मेगावॉट की सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई थी।

कंपनी की ‘भारत के सौर ऊर्जा बाजार पर तीसरी तिमाही की रिपोर्ट’ के अनुसार, ‘‘वर्ष 2022 के शुरुआती नौ महीनों में 10,000 मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई। यह सालाना आधार पर 35 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 7,400 मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता जोड़ी गई थी।’’

वहीं, सितंबर 2022 के अंत तक देश में कुल स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता 60,000 मेगावॉट थी।

रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में संचयी रूप से बड़े स्तर की सौर पीवी क्षमता सितंबर, 2022 में लगभग 14,000 मेगावॉट पहुंच गयी। देश में स्थापित कुल सौर क्षमता में राज्य की हिस्सेदारी लगभग 27 प्रतिशत है।

निविदा की बात की जाए तो कई सरकारी एजेंसियों ने इस साल तीसरी तिमाही में 14,000 मेगावॉट क्षमता की परियोजनाओं के लिये निविदा जारी की।

उद्योग के अनुमान के अनुसार, प्रत्येक एक मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता की स्थापना के लिए 4.5 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की आवश्यकता होती है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments