नई दिल्ली: अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के वॉलमार्ट में मंगलवार देर रात एक शूटर ने गोलियां चलाईं, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. वर्जीनिया पुलिस ने यह जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में हमलावर की भी मौत हो चुकी है.
सीएनएन ने चेसापीक पुलिस का हवाला देते हुए, वर्जीनिया के चेसापीक स्थित एक वॉलमार्ट स्टोर में शूटिंग की सूचना दी. अमेरिकी ब्रॉडकास्टर के मुताबिक, पुलिस ने रात करीब 10:12 बजे (स्थानीय समयानुसार) स्टोर पर जवाबी कार्रवाई की और अंदर गोली चलने के सबूत मिले.
कोसिंस्की ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने स्टोर में एंटर किया और उन्हें वहां कई लोग मृत और घायल मिले. उन्होंने बताया कि स्टोर अब सुरक्षित है.
सेंटारा हेल्थकेयर के प्रवक्ता माइक काफ्का ने कहा कि वॉलमार्ट के पांच मरीजों का इलाज नॉरफॉक जनरल अस्पताल में किया जा रहा है.
वॉलमार्ट ने कहा कि ‘इस दुखद घटना से स्तब्ध’ हैं और ‘कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर काम कर रहा है.’
चेसापीक शहर के अधिकारियों ने जांच के बीच लोगों से स्टोर से दूर रहने का अनुरोध किया है.
बता दें कि यह हमला कोलोराडो में एक एलजीबीटी नाइट क्लब में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी के कुछ दिनों बाद हुआ है, उसमें पांच लोग मारे गए थे और 17 अन्य घायल हो गए थे.
साल 2019 में भी टेक्सास के एल पासो शहर के वॉलमार्ट में सामूहिक गोलीबारी हुई थी इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ेंः आधुनिकीकरण या उत्पीड़न? यूपी में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे पर विवाद क्यों