scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशबस में बिना टिकट मिले सात यात्री, परिचालक बर्खास्त

बस में बिना टिकट मिले सात यात्री, परिचालक बर्खास्त

Text Size:

नोएडा (उप्र), 23 नवंबर (भाषा) फिरोजाबाद से नोएडा आ रही एक बस में सात यात्री बिना टिकट पाए गए। रोडवेज अधिकारियों ने इस मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए संविदा पर तैनात परिचालक को बर्खास्त कर दिया है, जबकि चालक को छुट्टी पर भेजा गया है।

नोएडा डिपो के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि सुदूर क्षेत्रों से आने वाली बसों में यह जांच की जा रही है कि चालक-परिचालक आपसी मिलीभगत से कहीं बिना टिकट के यात्री तो नहीं ढो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके तहत फिरोजाबाद जनपद से नोएडा आ रही बस को टप्पल के पास रोका गया तो सात यात्री बिना टिकट पाए गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए बस के परिचालक को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि चालक को छुट्टी पर भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिल रही है कि रात के समय चलने वाली बसों के चालक और परिचालक विभाग के साथ धोखाधड़ी कर यात्रियों से पैसे ले लेते हैं लेकिन उन्हें टिकट नहीं देते हैं।

भाषा सं. गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments