scorecardresearch
Wednesday, 21 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसीमेंस का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 392 करोड़ रुपये पर

सीमेंस का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 392 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) सीमेंस का शुद्ध लाभ सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 392 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी अक्टूबर से सितंबर वित्त वर्ष का पालन करती है।

सीमेंस ने मंगलवार को एक बयान में कहा 30 सितंबर को समाप्त वित्तवर्ष 2022 की चौथी तिमाही में सीमेंस लिमिटेड ने 4,237 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 30 सितंबर, 2022 को समाप्त वित्तवर्ष के लिये प्रत्येक दो रुपये (500 प्रतिशत) के इक्विटी शेयर पर 10 रुपये के लाभांश को भी मंजूरी दी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments