scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशअर्थजगतटिम हॉर्टन्स की भारत में अगले तीन साल में 120 स्टोर खोलने की योजना

टिम हॉर्टन्स की भारत में अगले तीन साल में 120 स्टोर खोलने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) कनाडा की रेस्तरां श्रृंखला टिम हॉर्टन्स की अगले तीन साल में 300 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में करीब 120 स्टोर खोलने की योजना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

टिम हॉटर्न्स शुरू में उत्तर भारत पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह बाद में अन्य क्षेत्रों में विस्तार करेगी। इसने अगस्त, 2022 में भारत में अपना पहला स्टोर खोला है।

कंपनी के भारत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नवीन गुरनानी ने यहां ‘भारतीय रेस्तरां कांग्रेस–2022’ से इतर बातचीत में कहा, ‘‘मैंने बोर्ड के समक्ष प्रतिबद्धता जताई है कि परिचालन के पहले 36 माह में भारत में हमारे 120 स्टोर होंगे।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी इस लक्ष्य को पार भी कर सकती है क्योंकि पहले साल 20 नए स्टोर के साथ नींव स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके बाद अगले 12 माह में 50 नए स्टोर खोले जाएंगे।

गुरनानी ने कहा कि उसके बाद तीसरे साल 60 और नए स्टोर खोले जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी स्टोर कंपनी के स्वामित्व वाले होंगे। प्रत्येक स्टोर पर दो से ढाई करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments