scorecardresearch
Thursday, 27 February, 2025
होमदेशअर्थजगतएयरटेल ने गुवाहाटी में 5जी सेवाएं शुरू कीं

एयरटेल ने गुवाहाटी में 5जी सेवाएं शुरू कीं

Text Size:

गुवाहाटी, 21 नवंबर (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार गुवाहाटी में अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एयरटेल ने बयान में कहा ग्राहकों को ‘एयरटेल 5जी प्लस’ सेवाएं चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और विस्तार कर रही है।

बयान में कहा गया है, ‘‘नेटवर्क का व्यापक विस्तार होने तक 5जी सक्षम उपकरण वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के उच्च-गति की सेवा एयरटेल 5जी प्लस का आनंद ले सकेंगे। हालांकि, नवीनतम तकनीक शहर के चुनिंदा स्थानों पर ही उपलब्ध है।’’

कंपनी ने कहा कि ‘एयरटेल 5जी प्लस’ उसके द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं के पूरे पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.