चंडीगढ़/जयपुर, 20 नवंबर (भाषा) डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की हत्या में शामिल संदिग्ध शूटर को जयपुर में पंजाब और राजस्थान पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान हुई मामूली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पंजाब पुलिस के गैंगस्टर-रोधी कार्यबल के प्रमुख प्रमोद बान ने कहा कि मुठभेड़ में घायल आरोपी की पहचान रमजान खान उर्फ राज हुड्डा के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपी के पैर में गोली लगी है।
वहीं, जयपुर में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अवनीश शर्मा ने बताया, ‘‘हुड्डा दो अन्य लोगों के साथ यहां एक फ्लैट में छिपा हुआ था। पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर फ्लैट पर छापा मारा गया।’’
उन्होंने कहा कि आरोपी ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि अभियान केंद्रीय एजेंसियों और राजस्थान पुलिस के समन्वय से चलाया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने हुड्डा के दो साथियों हैप्पी मेहला (19) और साहिल मेहला (18) को भी गिरफ्तार किया, दोनों राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं।
यादव ने कहा कि इनके कब्जे से दो पिस्तौल भी बरामद की गई हैं।
बान ने ट्वीट किया, ‘‘गैंगस्टर-रोधी कार्यबल ने एक सफल अभियान में फरीदकोट के डेरा अनुयायी हत्याकांड के मुख्य शूटर को जयपुर से गिरफ्तार किया है। संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद राज हुड्डा को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें वह घायल हो गया है।’’
वर्ष 2015 के बारगढ़ी बेअदबी मामले में आरोपी रहे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की 10 नवंबर को फरीदकोट के कोटकपूरा में उनकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस हत्याकांड के छह हमलावरों में से पांच को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। इनमें से दो नाबालिग सहित तीन को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने, जबकि दो को पंजाब पुलिस ने पकड़ा था।
भाषा
शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
