scorecardresearch
Monday, 19 January, 2026
होमदेशचालक को दिल का दौरा पड़ने से कार हुई बेकाबू ; सभी 11 यात्री घायल

चालक को दिल का दौरा पड़ने से कार हुई बेकाबू ; सभी 11 यात्री घायल

Text Size:

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 20 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में उना जिले के बदहार गांव में चालक को दिल का दौरा पड़ने के बाद एक कार दुर्घटना की शिकार हो गयी और 11 लोग घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि चालक समेत सभी घायलों को ग्रामीणों ने उना के एक अस्पताल में पहुंचाया तथा उनमें से दो महिलाओं को चंडीगढ़ के पीजीआई ले जाने का सुझाव दिया गया क्योंकि उन्हें गंभीर चोट पहुंची है।

एक अधिकारी ने बताया कि वे सभी रविवार दोपहर कार से अपने घर लौट रहे थे लेकिन बदहार गांव पहुंचने पर चालक को दिल का दौरा पड़ा और वह कार पर से नियंत्रण खो बैठा , ऐसे में कार पलट गयी एवं सभी यात्री घायल हो गये।

उनके अनुसार घायलों में मदनलाल, कृष्णा, माया देवी, उर्मिला देवी, प्रवीण कुमारी, साक्षी, सिमरन, प्रभजोत, गुरबचनी देवी, प्रोमिला देवी एवं चालक अशोक कुमार शामिल हैं।

उना पुलिस ने हादसा का मामला दर्ज किया है तथा घटना की जांच चल रही है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments