scorecardresearch
Wednesday, 21 January, 2026
होमदेशअर्थजगतपूरे जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जा रहे हैं: अधिकारी

पूरे जम्मू-कश्मीर में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किए जा रहे हैं: अधिकारी

Text Size:

जम्मू, 20 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में उद्योगों की स्थापना के लिए एकल खिड़की प्रणाली के तहत अनुमति देने संबंधी व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव ए के मेहता ने रविवार को यहां बैठक की।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कई नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की जा रही है।

अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए सैकड़ों आवेदन मिले हैं। उन्होंने कहा कि सांबा, कठुआ, कुलगाम, पुलवामा आदि जिलों में विभिन्न औद्योगिक इकाइयां विकास के विभिन्न चरणों में हैं।

बैठक में मेहता ने कहा, ‘‘ऐसे एकल मंच को अपनाना अपरिहार्य है, जहां आवेदकों को सभी सेवाएं उपलब्ध हो सकें।’’ उन्होंने विभिन्न सेवा प्रदाताओं के अलग-अलग पोर्टल का इस्तेमाल बंद करने को भी कहा।

भाषा मानसी पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments