scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपरेशानी की वजह बन चुके चीन के पांच विमान बेचेगी नेपाल एयरलाइंस

परेशानी की वजह बन चुके चीन के पांच विमान बेचेगी नेपाल एयरलाइंस

Text Size:

काठमांडू, 19 नवंबर (भाषा) नेपाल एयरलाइंस ने परेशानी की वजह बन चुके चीन के पांच विमानों को बेचने का फैसला किया है। इससे पहले घाटे में चल रही एयरलाइंस ने इन विमानों को पट्टे पर देने की पेशकश की थी, लेकिन समयसीमा में विस्तार के बावजूद कोई आगे नहीं आया।

एक मीडिया रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

उक्त चीनी विमान, नेपाली वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में हैं, लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेपाल एयरलाइंस उनका परिचालन करती है।

काठमांडू पोस्ट अखबार ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि ब्रेकडाउन और पायलटों की कमी से 17 सीटों वाले तीन वाई12ई विमान और 56 सीटों वाले दो एमए60 विमान नेपाल एयरलाइंस के लिए सफेद हाथी बन गए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल एयरलाइंस काफी पहले से इन विमानों से छुटकारा पाना चाहती थी, लेकिन नौकरशाही की बाधाओं के चलते ऐसा नहीं हो सका। अब अधिकारियों को संदेह है कि कोई उन्हें खरीदेगा या नहीं।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments