scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेश‘कच्छ एक्सप्रेस’ के जरिये पहली बार गुजराती फिल्मों में नजर आएंगी रत्ना शाह

‘कच्छ एक्सप्रेस’ के जरिये पहली बार गुजराती फिल्मों में नजर आएंगी रत्ना शाह

Text Size:

मुंबई, 18 नवंबर (भाषा) अनुभवी अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी। फिल्म निर्माता ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

विरल शाह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रत्ना शाह पहली बार किसी गुजराती फिल्म में अभिनय करेंगी। मानसी पारेख, दरशील सफारी और धर्मेंद्र गोहिल भी अहम भूमिका निभाएंगे।

रत्ना शाह ने कहा कि वह लंबे समय से गुजराती फिल्म में काम करना चाहती थीं और उन्हें ‘कच्छ एक्सप्रेस’ की कहानी पंसद आयी।

अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, “मैं लंबे समय से गुजराती फिल्म में काम करने की इच्छुक थी, पर कुछ दिलचस्प नहीं मिला। इस फिल्म (कच्छ एक्सप्रेस) की अच्छी कहानी और अच्छी टीम तथा कच्छ में शूटिंग करना आकर्षक था।”

शाह ने टेलीविजन शो “साराभाई बनाम साराभाई” और फिल्म “जाने तू… या जाने ना”, “गोलमाल 3”, पारिवारिक नाटक “कपूर एंड सन्स” तथा “खूबसूरत” सहित कई धारावाहिक में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह की फिल्म “जयेसभाई जोरदार” में दिखाई दी थीं।

“कच्छ एक्सप्रेस” छह जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

भाषा जितेंद्र शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments