scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशओडिशा में कांग्रेस भवन से वोल्टेज स्टेबेलाइजर और बिजली के तार चोरी

ओडिशा में कांग्रेस भवन से वोल्टेज स्टेबेलाइजर और बिजली के तार चोरी

Text Size:

भुवनेश्वर, 18 नवंबर (भाषा) ओडिशा में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय कांग्रेस भवन से अज्ञात बदमाशों ने वोल्टेज स्टेबेलाइजर, बिजली के तार और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कांग्रेस के कार्यालय सचिव बैद्यनाथ स्वैन ने चोरी के संबंध में कैपिटल थाने में तहरीर दी है।

कांग्रेस ने पुलिस से पार्टी मुख्यालय के इलाके, मास्टर कैंटीन चौराहे पर रात्रि गश्त बढ़ाने का भी अनुरोध किया है।

पार्टी के वरिष्ठ विधायक सुरेश राउत्रे ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और चोरी के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी बाहरी व्यक्ति में कांग्रेस भवन से चोरी करने की हिम्मत नहीं है। यह किसी अपने का ही काम है।’’

विधायक ने कहा कि उन्होंने चोरी की घटना के बारे में डीसीपी से बातचीत की है और आशा है कि आरोपी को जल्दी पकड़ लिया जाएगा।

भाषा अर्पणा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments