scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशखाद के साथ अन्य उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी राजस्थान सरकार

खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी राजस्थान सरकार

Text Size:

जयपुर, 18 नवंबर (भाषा) राजस्थान कृषि विभाग यूरिया और डीएपी खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। विभाग ने यह कदम उर्वरकों की बढ़ती मांग के बीच कुछ जगह उर्वरक विक्रेताओं द्वारा खाद के साथ अन्य उत्पाद बेचे जाने के मामलों के सामने आने के बाद उठाया है।

कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि राज्य में इस वर्ष अच्छा मानसून रहने से रबी फसलों की बुवाई का क्षेत्र बढ़ने एवं अग्रिम बुवाई के कारण उर्वरकों की मांग ज्यादा बढ़ी है। किसानों को मांग के अनुसार समय पर उर्वरक उपलब्ध कराना जरूरी है, जिसके लिए निरंतर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

कानाराम ने कहा कि इसी बीच कुछ आपूर्तिकर्ता कंपनियों और उर्वरक विक्रेताओं द्वारा यूरिया एवं डीएपी के साथ सल्फर, नैनो यूरिया, हरबीसाईड, पेस्टीसाईड, सूक्ष्म तत्व मिश्रण जैसे अन्य उत्पादों की ‘टैगिंग’ कर बेचना संज्ञान में आया है, जो सर्वथा अनुचित है।

उन्होंने एक बयान में बताया कि ऐसा करना एफसीओ, 1985 एवं उर्वरक संचालन आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 का स्पष्ट उल्लंघन है। इस संबंध में केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय ने भी ‘टैगिंग’ नहीं करने तथा टैगिंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि यूरिया एवं डीएपी उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग कर बेचने वालों के खिलाफ कृषि विभाग सख्त कार्यवाही करेगा। इस संबंध में उर्वरक आपूर्ति कंपनियों और विक्रेताओं को निर्देश देते हुए कृषि उप निदेशकों को कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।

कृषि आयुक्त ने सभी उर्वरक आपूर्तिकर्ता कंपनियों और विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वह यूरिया एवं डीएपी के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग नहीं करें तथा सभी उर्वरक विक्रेता अपने पास उपलब्ध उर्वरकों की मात्रा एवं मूल्य सूची प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें।

भाषा पृथ्वी

मनीषा संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments