कोलकाता, 17 नवंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल को आसनसोल सुधार गृह में लंबी पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। ईडी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मंडल अभी आसनसोल सुधार गृह में ही बंद हैं। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंडल को इससे पहले अगस्त में इसी मामले में गिरफ्तार किया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
सीबीआई इस मामले के आपराधिक पहलू की जांच कर रही है वहीं ईडी धनशोधन पहलु से जांच कर रही है। ईडी सूत्रों ने बताया कि एजेंसी अब मंडल को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करेगी।
ईडी ने मंडल से सुधार गृह में पूछताछ की। उससे पहले उनकी बेटी सुकन्या मंडल ने पूछताछ के दौरान कहा था कि ‘उसके पिता को सभी वित्तीय खातों और लेनदेन की जानकारी दी थी।’’
ईडी मवेशी तस्करी घोटाले के सिलसिले में सुकन्या से दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
भाषा अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
