scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशमहाराष्ट्र के पुणे में 15 मंजिला इमारत में आग लगी

महाराष्ट्र के पुणे में 15 मंजिला इमारत में आग लगी

Text Size:

पुणे, 17 नवंबर (भाषा) पुणे के कोथरूड इलाके में बृहस्पतिवार को 15 मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसके बाद एक बीमार व्यक्ति और कई अन्य निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि भूतल पर बिजली मीटरों के कक्ष में पूर्वाह्न 11 से साढ़े बजे के बीच आग लगी, जिसकी लपटें 14वीं मंजिल तक पहुंच गईं और पूरी इमारत में घना धुआं फैल गया। करीब एक घंटे बाद इसपर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा, “घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 14वीं मंजिल से एक अस्वस्थ व्यक्ति और अन्य लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रत्येक मंजिल पर कूड़ेदान के पास रखे गद्दों, लकड़ी के फर्नीचर और अन्य सामानों से आग ज्यादा फैल गई।”

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments