scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशदिल्ली की जूता फैक्टरी में आग लगने से व्यक्ति की मौत

दिल्ली की जूता फैक्टरी में आग लगने से व्यक्ति की मौत

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) पश्चिम दिल्ली के मादीपुर गांव में स्थित एक जूता फैक्टरी में बृहस्पतिवार सुबह आग लगने से 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें सुबह आठ बजकर आठ मिनट आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे आग पर काबू पाया लिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ बृहस्पतिवार को मादीपुर गांव में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक जूता फैक्टरी में भीषण आग लगी है। इसके बाद परिसर खाली कराया गया।”

अधिकारी ने कहा, “ ‘दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। परिसर की तरह से तलाशी ली गई और चौथी मंजिल पर एक जली हुई लाश मिली।’

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान आगरा के कोलाखा गांव निवासी हरजीत के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि शव को संजय गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) घनश्याम बंसल ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। फैक्टरी के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है।

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments