नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड (डीएसपीआईएम) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में करीब दस फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने मंजूरी दे दी है।
सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
इक्विटास एसएफबी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को सूचित किया कि बैंक को आरबीआई से 16 नवंबर 2022 को यह जानकारी मिली थी कि डीएसपीआईएम को उसकी 9.99 फीसदी चुकता इक्विटी पूंजी के डीएसपी म्युचुअल फंड योजनाओं के जरिए अधिग्रहण की मंजूरी दी गई है।
डीएसपीआईएम द्वारा शेयरों का प्रस्तावित अधिग्रहण बैंक के साथ इक्विटास होल्डिंग्स के एकीकरण की योजना के बाद होगा। इक्विटास होल्डिंग्स और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के विलय को उनके निदेशक मंडलों ने मई में मंजूरी दी थी।
भाषा
मानसी रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
