नई दिल्ली: इंडोनेशिया के बाली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ हुई मुलाकात में इस बात पर नाराजगी जताई कि उनकी पहले की बातचीत मीडिया में लीक हुई है.
यह घटना कैमरों में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि शी जिनपिंग बातें मीडिया में लीक होने से नाराज हैं और ट्रूडो से आपत्ति जता रहे हैं.
चीनी राष्ट्रपति ने जी-20 बैठक के समापन सत्र के इतर बातचीत में ट्रूडो से कहा, ‘हम जिस चीज पर चर्चा करते हैं उसे अखबार को लीक कर दिया जाता है. यह ठीक नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘यह बातचीत का तरीका नहीं है. अगर गंभीरता हो तो हमारे बीच अच्छी बातचीत हो सकती हैं, वरना मुश्किल होगी.’ शी जिनपिंग ने चीनी भाषा में यह बात कही जिसका अनुवाद अंग्रेजी में करके उनके आधिकारिक दुभाषिया ने इसे ट्रूडो से बताया.
ट्रूडो भी नहीं रुके और उन्होंने अनुवादक को बीच में टोकते हुए कहा, ‘हम स्वतंत्र, खुले और स्पष्ट संवाद में विश्वास करते हैं और यही हम करते रहेंगे. हम रचनात्मक रूप से एक साथ काम करना जारी रखेंगे लेकिन ऐसी चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे.’
इस पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, ‘पहले हम स्थितियां बनाएं.’ जिसके बाद दोनों ने हाथ मिलाया और अलग-अलग दिशा में चले गए.
शी जिनपिंग के साथ बातचीत के बारे में पूछे जाने पर, ट्रूडो ने कहा, ‘हर बातचीत आसान नहीं होने वाली है, लेकिन यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम उन चीजों के लिए खड़े हों जो कनाडा के लोगों के लिए अहम हैं.’
एएफपी समाचार एजेंसी से चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इसे शी जिनपिंग द्वारा किसी की आलोचना करने या दोष देने के रूप में समझा जाना चाहिए. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बाली में G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर शूट किए गए वीडियो में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की आलोचना नहीं कर रहे थे.’
Chinese President Xi Jinping wasn't criticising Canada PM Justin Trudeau in a video shot on sidelines of G20 summit in Bali
"I don't think that should be interpreted as Xi Jinping criticising or blaming anyone" reports AFP News Agency citing China's foreign ministry spokeswoman
— ANI (@ANI) November 17, 2022
यह भी पढ़ें: बाइडन और शी ने बाली में हाथ मिलाया, पर जाहिर किया कि एक दूसरे को कमजोर करना नहीं बंद करेंगे