scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होम50 शब्दों में मतधर्म परिवर्तन पर ताजा विवाद ध्यान भटकाने वाला है, भारत के पास कई वास्तविक चुनौतियां हैं

धर्म परिवर्तन पर ताजा विवाद ध्यान भटकाने वाला है, भारत के पास कई वास्तविक चुनौतियां हैं

दिप्रिंट महत्वपूर्ण मामलों पर 50 शब्दों में मत.

Text Size:

धर्मांतरण पर ताजा विवाद अनुचित और ध्यान भटकाने वाला है. सुप्रीम कोर्ट और आरएसएस को यह महसूस करना चाहिए कि भारत को काल्पनिक चुनौतियों की जरूरत नहीं है, जबकि कई वास्तविक चुनौतियां हैं- मिसाल के तौर पर, देरी से न्याय. जबरन धर्मांतरण से निपटने के लिए राज्यों के पास कानून हैं. इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताना इसका तुच्छीकरण है.

भारत का सबसे अधिक आबादी वाला होना जनसांख्यिकीय चुनौती को दर्शाता है

भारत अगले साल सबसे अधिक आबादी वाला देश बनने के लिए तैयार है, भले ही इसकी जनसंख्या वृद्धि धीमी हो, इसकी जनसांख्यिकीय चुनौती की एक अहम चेतावनी है. अगर यह शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार सृजन पर ध्यान दे तो इसके पास अभी भी जनसांख्यिकीय के लाभ लेने के मौके हैं. विफलता का अर्थ जनसांख्यिकीय आपदा होगा.

ट्रंप का 2024 की दौड़ में शामिल होना सभी के लिए चिंताजनक है, भारत को स्थिरता की जरूरत है

डोनाल्ड ट्रम्प की घोषणा कि वह 2024 की दौड़ में फिर से शामिल होंगे, सिर्फ अमेरिका के लिए नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी खतरनाक होगा. उन्होंने एक सतत और अपरिवर्तनीय स्थिति को हटा दिया, लेकिन वह सिर्फ महान विघ्नकर्ता ही नहीं बल्कि क्षतिकारक भी थे. दुनिया, खासतौर से भारत को अभी स्थिरता और पूर्वानुमेयता की जरूरत है.

 

share & View comments