scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसरकार ने अरविंद विरमानी को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य बनाया

सरकार ने अरविंद विरमानी को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य बनाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद विरमानी को नीति आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

अरविंद विरमानी ने वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में (2007-2009) काम किया है।

कैबिनेट सचिवालय की अधिसूचना में कहा गया है, ”प्रधानमंत्री ने अरविंद विरमानी (संस्थापक, चेयरमैन – फाउंडेशन ऑफ इकनॉमिक ग्रोथ एंड वेलफेयर) को नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है।”

उन्होंने फरवरी 2013 से अगस्त 2016 तक मौद्रिक नीति पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में भी काम किया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments