नई दिल्ली: रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के एक पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन दिल्ली में शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए. दरअसल वो आगामी एमसीडी चुनावों में पार्टी द्वारा उन्हें टिकट नहीं देने से नाराज हैं जिसके विरोध में वो ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गए. उन्हें स्थानीय लोगों, पुलिस कर्मियों और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें नीचे उतार लिया.
गौरतलब है कि आप ने 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्डों के चुनाव के लिए 117 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची शनिवार को जारी की है. आप की दूसरी सूची भाजपा द्वारा निकाय चुनाव के लिए 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के कुछ ही समय बाद जारी की गई थी.
हसीब ने आरोप लगाया कि आप के नेता संजय सिंह,दुर्गेश पाठक,आतिशी तीनों भ्रष्ट है उन्होंने टिकट 2-3 करोड़ रुपए में बेचे हैं.
उन्होंने दावा किया कि आप नेताओं ने मीडिया के दबाव में उनके दस्तावेज लौटा दिए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे. उन्होंने कहा, ‘मैं कल अपना नामांकन दाखिल करूंगा.’
उन्होंने ट्रांसमिशन टावर से उतरने के बाद कहा,’मीडिया नहीं आती तो दुर्गेश पाठक, आतिशी, संजय सिंह मेरा पेपर वापस नहीं करते. उन्होंने दीपू चौधरी को 3 करोड़ रुपये में टिकट बेचा है. उन्होंने मुझसे पैसे मांगे लेकिन मेरे पास कोई नहीं है.’
हालांकि अभी तक आप की इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वहीं, चुनावों के मद्देनजर आप ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी कटाक्ष किया और कहा कि दिल्ली के लोग भाजपा द्वारा उपहार में दिए गए ‘कचरे के पहाड़’ को साफ करने के लिए उन्हें वोट देंगे.
केजरीवाल ने चार दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र भी जारी किया था जिसमें कहा गया था कि उनकी सरकार 10 ‘गारंटी’ को पूरा करने पर काम करेगी.
केजरीवाल ने कहा था, ‘हम 10 गारंटियों को पूरा करने के लिए काम करेंगे. हम दिल्ली की सड़कों की सफाई करेंगे और कूड़े के ढेर की समस्या का समाधान करेंगे. हम पार्कों का सौंदर्यीकरण भी करेंगे.’
उन्होंने चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और वाहन-पार्किंग समस्याओं को हल करने का भी वादा किया है. केजरीवाल ने आश्वासन दिया है कि एमसीडी कर्मचारियों को समय पर भुगतान किया जाएगा.
पार्टी ने सुल्तानपुरी-ए वार्ड से आगामी चुनाव के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य बॉबी किन्नर को उम्मीदवार बनाया है. सुल्तानपुरी-ए वार्ड अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट है. 2017 के चुनाव में आप के संजीव कुमार ने यह सीट जीती थी.
यह भी पढ़ें: ‘राजीव की यादें वापस आ गईं’: राहुल वहां पहुंचे और पूरा गांव उनके पिता की यादों में खो गया